नरकटियागंज। बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना के इनरवा गांव में घटी अगलगी की घटना में तीन लोगों के विरुद्ध शिकारपुर थाना में शिकायत की गई है। आवेदन इनरवा गांव निवासी दिव्यांग अवधेश यादव ने दी है। उसने आवेदन में बताया है कि इनरवा गांव के कैलाश यादव, गौनाहा थाना के बेलवा बहुअरी गांव निवासी मधु यादव व सौरभ यादव उर्फ राजन यादव आगजनी की घटना में शामिल है। उन लोगों पर आरोप है कि आरोपियों ने घर में सोये रहने के दौरान आग लगा दिया है। वह किसी तरह बाल बाल बच गया। घटना में उसके घर मे रखे बाइक, फ्रिज, कपड़े व लाखो रुपए मूल्य के अन्य समान जलकर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि पूर्व के भूमि विवाद को लेकर उनके घर मे आग लगाई गई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की मामले की छानबीन की जा रही है दोषी पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया जाएगा।
Post Views: 131