Sun. Sep 14th, 2025

आज अनेको को भगवान मान लेने से आए दिन होने वाले विवाद दंगे फसाद पत्थरबाजी आदि देश की तरक्की में कितने बाधक बन रहे हैं। अपराध करने वाले अपराधो के समाचार लिखने वाले विडियो बनाने वाले समाचार छापने वाले या मिडियाकर्मी अपराधियों को पकडने वाले पुलिसकर्मी अथवा सेनाकर्मी अपराधो की पैरवी करने वाले वकील न्यायाधीश आदि की अग्रणी भूमिका में अधिकतर युवा ही होते है। ऐसे में यदि ईश्वर का सत्य परिचय देकर इन युवाओ के मन बुद्धि को एकाग्र किया जाए तो इनकी ऊर्जा देश की तरक्की के रचनात्मक कार्यो में सफल हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply