Sun. Sep 14th, 2025

युवक के सिर व शरीर पर मिला जख्म का निशान

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनासती ब्रह्मस्थान के पास नरकटियागंज- रक्सौल रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया है। मृत युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान देखे गए हैं। मृत युवक मंगरहरी गांव निवासी जीउत कुमार (26 वर्ष) पिता मदन चौधरी बताया गया है। सूचना पर पहुँची शिकारपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सोनासती रेलवे ट्रैक के पीलर संख्या 222/7 के पास एक युवक का शव पड़ा मिला है। मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।  घटनास्थल पर पहुँचे मृतक के पिता मदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार को उसका पुत्र लद्दाख  सत्याग्रह ट्रेन से जाने वाला था, सुबह में दो लोग उसके दरवाजे पर आए और उसे ट्रेन में छोड़ देने की बात कहकर साथ ले गए। मदन चौधरी उन्हें पहचानता नही है, पुत्र के घर से निकल जाने के बाद पुलिस द्वारा मौत की सूचना दी गई है। उसने बताया कि उसके पुत्र की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार घटना के प्रत्येक पहलू की जांच की जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply