Fri. May 9th, 2025

जिले में संचालित आँनलाइन सटटा महादेव एप के आरोपियो पर दुर्ग पुलिस नें शिकंजा कसान शुरु कर दिया हैं ऐसे सारे आरोपियो की संपतियो को पुलिस खंगालेगी आरोप सिद्ध होने पर इन सभी की संपति सील की जाएगी। इसे लेकर पुलिस विभाग पहले से पूरी तैयारी करेगा। उन्होने कहा कि महादेव एप केसो की जांच त्वरित और निष्पक्षता से करने का आदेश दिया। साथ ही आरोपियो की संपति की जांच करने और दोष सिद्ध होने पर सीज करने का आदेश दिया ।

Spread the love

Leave a Reply