भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की अस्थि कलश 1 मार्च को दुर्ग पहुंचेगी। इस संबंध में बुद्ध विहार समिति शंकर नगर सचिव ज्ञानू बागडे ने बताया कि पुणे महाराष्ट्र से दुर्ग बाबा डाँ भीमराव आंबेडकर कि अस्थि कलश मार्च शुक्रवार को शाम करीब 2 से 3 के बीच ग्रीन चौक में भीम रथ का स्वागत व पैदल रैली के साथ बुद्ध विहार शंकर नगर दुर्ग तक पहुंचेगी ।