Tue. Nov 4th, 2025

भिलाई श्री शंकराचार्य तकनीकी काँलेज जुनवानी में वार्षिक उत्सव समाविद जश्र ए युवा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन शुरु होने के पहले काँलेज के छात्रो ने प्रोग्राम का पोस्टर बनाया है। जिसका समर्थन  बुधवार को गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं काँलेज की प्रेसिडेंट जया मिश्रा नें किया। पोस्टर विमोचन के साथ ही वेबसाइट लाँन्च करके हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम के तैयारी को लेकर चेयरमेन आईपी मिश्रा नें बताया कि समविदा एक टेक्नो कल्चरल समारोह है। कार्यक्रम 5 मार्च से होगा मुख्य कार्यक्रम 11 सें 13 मार्च तक होगें।

 

Spread the love

Leave a Reply