Mon. Nov 3rd, 2025

इंसानो के तरह बेजुबान जानवर अपनी तकलीफ किसी को बता नही सकते और भागते दौडते बडो के पास जाते है परनतु बड़ो के  पास  मदद करने के लिए वक्त नही है। लेकिन बैग के बोझ से दबे बच्चो के पास आज भी मदद के लिए वक्त है। और संवेदना कायम है। इसके नजर में पालतू जानवरों के बीमार होने या सडक पर दुर्घटना होने पर देखने के लिए मिलते है। सेक्टर 7 गैराज रोड में एक तडपती गाय को बचाने स्कूल के बच्चों की सेवाभावी कवायद बडो के लिए सबक बने रहे। बीएसपी गैराज के आगे एक गाय कुछ अन्य खा लेने पर उसका पेट फूलने के कारण तड़प रही थी।

 

Spread the love

Leave a Reply