योगापट्टी के नवलपुर में नवयुवक सामूहिक कन्या विवाह समिति ने 11 युवा को दांपत्य सूत्र में बांधा
अतिथियों ने वर-वधूओं को आर्शीवाद दे, वैवाहिक जीवन की मंगलकामना किया

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के योगापट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के नवलपुर में नवयुवक सामूहिक कन्या विवाह समिति ने रविवार को रात सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सनातन संस्कृति (हिन्दू समाज) के 11 कन्याओं ने सात फेरे लिया। समिति ने 11 युवाओं को दांपत्य सूत्र में बंधन में बांध जीवन भर साथ निभाने का वचन दिलाया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम नवलपुर पंचायत के श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। विवाह समारोह में अतिथियों ने वर-वधूओं को आर्शीवाद देकर, वैवाहिक जीवन की मंगलकामना किया। सर्व प्रथम वैदिक भारतीय संस्कार व संस्कृति रीति-नीति के अनुसार बैंडबाजों के साथ नवलपुर माई स्थान से विधि विधान पूर्वक सभी वर समूह विवाह मंडप परिसर पहुँचे। उसके बाद जयमाला(वरमाला) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आचार्य धनंजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान पूर्वक से विवाह सम्पन्न कराया।नवयुवक कन्या विवाह समिति ने वर-वधू को कई प्रकार के उपहार स्वरुप सामग्री प्रदत्त किया। ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है। समिति लगातार समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बबलू सिंह, धनधर साह, जोखन शर्मा, संजय साह, मदन साह, राकेश कुमार, चांदमल प्रसाद, अनुप कुमार, राजन श्रीवास्तव, हीरा साह, अशोक गुप्ता, विवेक पाठक, लालजी राम, बच्चा शर्मा, पंचायत समिति सदस्य योगेश प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद व समस्त समिति के सभी सदस्य एवं हजारों महिला- पुरुष उपस्थित हुए।
Post Views: 191