Mon. Sep 15th, 2025

भिलाई जिला पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं TI  के टीम के सहायता से जन निंदा  संस्था भिलाई दुर्ग द्वारा सेक्टर 6 कोतवाली थाना के पहले सेंट्रल एवेन्यू रोड भिलाई में वाहन चालको को वाहन चलाते समय सडक सुरक्षा के नियमो के जानकारी दी गई।

जिसमें नित नियंत्रण हेलमेट का उपयोग सीट बेल्ट लगाना गाडी चलाते समय मोबाइल का उपयोग नही करना लाल बत्ती पर रुकना नशा करके गाडी नही चलाना नाटक के माध्यम टैªफिक नियमो का पालन कर रहे थे। उनको गुलाब के फूल देकर धन्यवाद किया।
भिलाई दुर्ग के राशि धनकर अतुल, प्रकाश, विवेक खटी गुरुचरण आदि लोग भी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply