Mon. Sep 15th, 2025

रामनगर के तौलाहा गाँव से चोरों ने उड़ाया बोलेरो

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा गांव से एक बोलेरो की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में सिगड़ी बहुअरी गांव निवासी वैभव कुमार पाण्डेय ने रामनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में वैभव ने बताया है कि उनकी बोलेरो गाड़ी के चालक चंदेश्वर साह के दरवाजे पर खड़ी रही, वहां से चोरों ने विगत 13 फरवरी 2024 की रात चोरी कर लिया। चोरी हुई बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 31 पी 0615 बताया गया है। रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply