Tue. Jul 1st, 2025

 

बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना एकमात्र टाइगर रिज़र्व है। जिससे निकले जंगली जानवरों से कोर और बफर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफ़ी परेशानी है। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में जंगली बंदरों का आतंक है। आए दिन बंदर विभिन्न घटना को अंज़ाम देते रहते हैं।जंगली बंदर किसी न किसी मानव पर हमला कर घायल कर दे रहे हैं। खाने पीने की वस्तुओं के साथ फसल और कपड़ों की क्षति कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार की सुबह वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी नथुनी साह आयु लगभग 62 वर्ष के घर के आंगन में बैठकर जलपान के दौरान जंगली बंदरों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को परिजनो ने वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. विकास कुमार ने घायल नथुनी साह का प्राथमिक उपचार किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply