भिलाई बैकुंठधाम में आज 9 फरवरी से 16 फरवरी तक श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया है। व्यासपीठ से कथावाचक पं. संदीप तिवारी कथावाचक करेगे। आयोजक जितेन्द्र सिंह राजेन्द्र सिंह और बैंकुठधाम मंदिर संस्थापक राजेंन्द्र सिंह अंरोरा पे बताया कि 16 फरवरी शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे से महाभंड़ारा का आयोजन किया गया है।