उसके पिता उत्तर प्रदेश में राजमिस्त्री,गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने को मजबूर है परिवार
बेतिया :पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा में रील बनाने के क्रम में ट्रेन दुर्घटना में मृत दोनो युवक के शव पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने परिजनों को सौप दिया है। बताया जाता है कि मृत युवको में कन्हैया कुमार दो भाई और दो बहन है। दोनो बहनें रौशनी कुमारी और अनीता कुमारी छोटी है। भाई के क्षत-विक्षत शव को देखकर विलाप से बुरा हाल है। कन्हैया के पिता उत्तर प्रदेश में राजमिस्त्री का काम करते हैं, उनके आने के बाद अंत्येष्टि की जाएगी। मृतकों के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। कन्हैया कुमार अनपढ़ रहते हुए श्रमिक का कार्य करता रहा। कन्हैया और सूरज गहरे दोस्त बताए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि अक्सर दोनो खाना पीना साथ ही करते, दोनो गांजा पीने के आदी तथा दोनो को रील बनाने के शौकिन रहे। रील बनाने के चक्कर मे दोनों तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गये। जिससे घटनास्थल पर ट्रेन ने उन्हें कई टुकड़ों में बांट दिया। इंस्पेक्टर श्री मिश्र बताते है कि क्षत विक्षत शव को बड़ी मुश्किल से चादर में इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।