तीसरे दिन मात्र 50 प्रतिशत विद्यार्थी पहुंचे विद्यालय
प्रधानाध्यापक निलंबित व रसोईया के हटाने के बाद बुधवार को विद्यालय स्कूल में मध्यान्ह भोजन नहीं
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय परसौनी बाबू टोला में विषाक्त मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने से से बीमार विद्यार्थियों में भय अभी व्याप्त है। विद्यार्थी अभी उपर्युक्त घटना से उबर नहीं सके हैं। डरे सहमे विद्यार्थी विद्यार्थी विद्यालय जाना नहीं चाह रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण बुधवार को स्कूल में बच्चों की उपस्थिति से है। स्कूल में नामांकित कूल 326 विद्यार्थी में बुधवार को मात्र 172 की उपस्थिति रही। बुधवार को स्कूल में दूसरे दिन एमडीएम का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। बगहा एक प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्त धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया स्कूल के एचएम को प्रथम दृष्टया मामले में दोषी मानते हुए जिला पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। स्कूल के रसोइयों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। तत्काल प्रभाव से एचएम के निलंबन एवं रसोइयों का हटाये जाने के कारण स्कूल में बुधवार को लगातार दूसरे दिन एमडीएम का संचालन बंद रहा। इधर इस घटना से अभिभावक व बच्चे दोनों सहमे हुए हैं। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल तो भेज रहे हैं परंतु उन्हें एमडीएम खाने से भी मना कर रहे हैं।