गायत्री परिवार द्वारा युवा दिवस का आयोजन गायत्री मंदिर सेक्टर चार में किया गया। इसमें दुर्ग ग्रामीण दुर्ग शहरी और भिलाई के परिजन शामिल हुए। इस दौरान युवाओ को जागृत करने और राष्ट्र सेवा में सकग्न करने के लिए मुख्य वक्ता डाँ कुन्ती साहू नें स्वामी विवेकानंद और पं. श्रीराम शर्मा के प्रेरणादयी जीवन पर प्रकाश ड़ाला। इस दौरान भारतीय संस्कृति राष्ट्र के उत्थन के लिए दुर्ग जिले में समर्पिम करीब 100 युवाओं की टीम सुपर 100 बनाने का संकल्प लिया गया। संचालन शांता साहू व हेमलाल पटेल राम कुमार बुधंतीन दीदी गेंदलाल पटेल राम कुमार ठाकुंर आदि लोग भी मौजूद थे।