Mon. Sep 15th, 2025

अवैध कट्टा समेत 3 गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मटियरिया थाना क्षेत्र के दोन केनाल छतवनिया पुल के पास से अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से बाइक लूट लिया। इस संदर्भ में पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध मटियरिया थाना कांड संख्या- 04/2024, दिनांक-16 जनवरी 2024, धारा-392 भादवि दर्ज कर कार्रवाई की  गई। इसी क्रम में दिनांक-18 जनवरी 2024 को मटियरिया थानान्तर्गत लछनौता में शिक्षक लालबाबु सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई। इस संदर्भ में मटियरिया थाना कांड संख्या- 05/2024, दिनांक-19 जनवरी 2024, धारा-302/120बी/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उपर्युक्त दोनों कांडों के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में दिनांक- 24.01.2024 को छापामारी कर आविद अंसारी, उम्र 50 वर्ष, पिता-सुभान अंसारी, लछनौता, थाना -मटियरिया, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 01 देशी बन्दुक एवं 05 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के क्रम में इनके निशानदेही पर छापामारी कर अजीबुल्लाह अंसारी, उम्र-48 वर्ष, पिता-मेहदी हसन, लछनौता, थाना-मटियरिया, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया को उनके घर से 05 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मटियरिया थाना कांड संख्या-07/2024, दिनांक-24 जनवरी 2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार अयुब अंसारी ने सीएसपी संचालक से लूट एवं शिक्षक की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बेतिया पुलिस की छापामारी दल में
 जयप्रकाश सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, पुनि मुनीर आलम, अंचल पुलिस निरीक्षक, शिकारपुर अंचल, पुनि अमित कुमार, थानाध्यक्ष, मटियरिया थाना, पुनि विनोद कुमार, थानाध्यक्ष, गौनाहा थाना, पुनि धनन्जय कुमार, प्रभारी, तकनीकी शाखा, बेतिया, पुनि निर्भय कुमार राय, तकनीकी शाखा, बेतिया, पुनि अभिराम सिंह, तकनीकी शाखा, बेतिया, पुअनि सुबोध कुमार, मटियरिया थाना, परि. पुअनि जिवेश कुमार / संजीत कुमार, मटियरिया थाना, सअनि एनाहुल हक, मटियरिया थाना, सिपाही/कमलेश कुमार / बब्लु कुमार / सन्नी कुमार / रोहित कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया  एवं मटियरिया थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply