अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में हुआ। इसी मुहूर्त में इस मंगल अवसर पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा शिवनाथ नदी के तंट पर पुराने शिव मंदिर परिसर में पुजारी राजू शर्मा बालकृष्ण थापा सहित दर्शनार्थियों के सहयोग से शमी का पौधा लगाया गया। केयर अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय सर्व ब्राह्रमण समाज दुर्ग के वरिष्ठ सदस्य डाँ विश्वनाथ पाणिग्राही नें शमी पौधोरोपण के बाद शमी खेजडी की महिमा वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने शमी वृक्ष की पूजा कर लंका विजय का आर्शीवाद लिया था। हमारा सौभाग्य हैं कि ऐसे पवित्र शमी पौधे रोपण किया है।