तीन मूर्ति भवन के 45 एकड़ अहाते मे बना भव्य प्रधानमंत्री संग्रहालय आजाद भारत के शासनाध्यक्षो की पूरी कहानी लेकर तैयार है। 14 अप्रैल को भीमराव आम्बेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी इसका उद्धाटन करेगें। इसमे एक गैलरी उनके अब तक के कार्यकाल पर भी है। संग्रहालय मे अब तक के अभी 15 प्रधानमंत्रियो के साथ ही पांच शीर्ष राष्ट्र नायकों का यशोगान शामिल है। यहां महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस सरदार पटेल, बाबा साहेब आंबेडकर और जय प्रकाश नारायण (जेपी) के व्यक्तित्व और कृतित्व को भी पेश किया गया है। करीब 271 करोड़ रुपए लागत से बने संग्रहालय मे इंदिरा, शास्त्री, राजीव को मिली ज्यादा जगह म्युजियम मे हर पीएम को बराबरी का सम्मान दिया गया है। इंदिरा गांधी, लाल बाहादुर शास्त्री, राजीव गांधी व अटल बिहारी वाजपेयी को ज्यादा जगह मिली है। उदारीकरण के लिए नरसिंह राव और मनमोहन सिंह का प्रशस्ति गान है। वाजपेयी को परमाणु पुरुष के रुप मे पेश किया गया है। यहां पोकरण परमाणु परीक्षण विशेष आकर्षण है।