Mon. Sep 15th, 2025

 

पटना: बिहार सरकार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग प्रसारित सूचना में बिहार राज्य पत्रकार कल्याण योजना 2014 अंतर्गत प्रीमियम राशि में वृद्धि कर 6508 रुपए वार्षिक करने के विरुद्ध प्रसिद्ध पत्रकार और भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एस. एन. श्याम ने राज भवन सचिवालय व मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखकर, बीमा राशि न्यूनतम करने की मांग की है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस योजना के आवेदन की अंतिम तिथि भी 31 जनवरी से बढ़कर 15 फरवरी करने की मांग भी है। उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने 18 जनवरी 2024 को सार्वजनिक रुप से अखबारों में विज्ञापन निकालकर फॉर्म भरने की फार्म जमा करने के अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 निर्धारित किया है। विभाग ने वेबसाइट दिया है वह खुल नहीं पा रहा है और जब हमने सूचना जन सम्पर्क विभाग के कार्यालय में जाकर फार्म लेने का प्रयास किया तो बताया गया कि फॉर्म अभी उपलब्ध नहीं, सोमवार को मिलेगा।इस मामला में यह जानकारी भी उपलब्ध हुई है कि विभाग के प्रधान सचिव और निदेशक ने बीमा कंपनी को इतनी राशि बढ़ाने के लिए फटकार भी लगाया है। जानकारी के अनुसार बीमा कंपनी इस राशि को ₹8000 करने जा रही थी, किन्तु पदाधिकारियों के कड़े चेतावनी के कारण है प्रीमियम की राशि 6508 रुपए की गई। यह उल्लेख्य है कि पश्चिम बंगाल में पत्रकारों को इस योजना के लिए कोई शुल्क देय नहीं है, झारखंड सरकार ने कुछ ऐसी घोषणा की है, लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
दूसरी तरफ बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार, प्रदेश सचिव अवधेश कुमार शर्मा ने पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की राशि बढाये जाने का जोरदार विरोध करते हुए, राज्य सरकार से पूर्व की भांति ही बीमा योजना की प्रीमियम राशि बनाए रखने की मांग की है। अनमोल और अवधेश ने पत्रकार बीमा योजना में आवेदन करने की तिथि बढाने की मांग भी सरकार से की है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply