Tue. Sep 30th, 2025

भिलाई माँ शीतला मंदिर सेवा समिति रामनगर मुक्तिधाम भिलाई द्वारा आज 20 व 21 जनवरी को राज्य स्तरीय जस झाकी प्रतियोगिता का आयोजन शा. स्कूल आँगन में सबेरे साढे नौ बजे से किया गया है। राज्य के प्रमुख जस गाना झांकी मंडली मौजूद होगे। 21 जनवरी को मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोशा नगर अध्यक्ष नंदकुमार भोजराज आदि लोग शामिल होगे।

Spread the love

Leave a Reply