भिलाई में प्रभु श्रीराम चरण रज कलश वितरण नेहरुनगर चौक स्थान माता शेरावाली मंदिर में आज शनिवार को प्रभु श्री राम चरण रज कलश का वितरण प्रारम्भ किया जा रहा है। पंडित अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि चरण रज का संग्रहण देश के ऐसे 108 स्थानो से किया है। जहां प्रभु श्री राम के चरण पडे थे।