Mon. Sep 15th, 2025

थाना खुर्सीपार के अन्तर्गत तीन साल से पति से अलग रही महिला के साथ उसके पति नें मारपीट कर दी पीडित अपनी सोशल मीडिया की आईडी बनवाने के लिए पति के पास पहुंची थी इस पर उसने महिला के साथ मारपीट चालू कर दिया शिकायत पर पुलिस नें धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस नें बताया कि राजीव नगर रहनेवाली निर्मला चंद्राकर ने शिकायत दर्ज कराई है। कि साल 2016 में बालाजी नगर खुर्सीपार रहनेवाले रमेश रेडी के साथ उसका शादी हुआ था।  इस बीच उसकी बेटी भी हुई साल 2021 में पति ने उसे छोड दिया। इसके चलते 6 साल की बेटी के साथ अपनी माँ के घर राजीव नगर में रहने लगी। फेसबुक एवं इंस्टग्राम पर अकाउंट बनाने की जानकारी लेने के लिए सबेरे लगभग 10 बजे अपनी माँ पार्वती चंद्राकार के साथ पमि रमेश के घर बालाजी नगर गई थी और रमेंश बहार आया तब उसे आईडी के संबंध में बात चीत किया इसी बात को लेकर गाली गलोज मार पीट शुरु किया।

Spread the love

Leave a Reply