Tue. Sep 16th, 2025

लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध एनजीटी में आज की सुनवाई पर टिकी सभी की नजरें

साहिबगंज। झारखंड के साहेबगंज जिला के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा शेखपुरा जिला के टाटी नदी, अगबील चाढ़े व चढ़िहारी सरकारी पथ के किनारे बिना किसी सरकारी अनुमति के लकड़ी माफियाओं द्वारा दर्जनों पेड़ों को काटे जाने को लेकर एनजीटी ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-108/2023 की आज पीठ के जुडिशियल मेंबर जस्टिस बी.अमित स्थालेकर व एक्स्पर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा सुनवाई करेंगे.सुनवाई पुर्व शेखपुरा जिला के डीएम व लकड़ी माफियाओं को जवाबी हलफनामा दाखिल करना है, जबकि शेखपुरा जिला के एसपी व जमुई जिला के डीएफओ द्वारा जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया गया है.सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद कोलकाता पहुँच गए है. आज की सुनवाई पर लकड़ी माफियाओं समेत पत्थर माफियाओं की भी नजरें टिकी हुई है.

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply