Tue. Jul 1st, 2025

वैशाली नगर थाना के अतंर्गत रहने वाली विवाहिता की ससुराल में मौत हो गई। सूचना पर मायके वाले बसना स्थान ससुराल पहुंचे। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई इधर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति व सास ससुर सहित तीन लोगो को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार वैशाली नगर निवासी सौम्या सलूजा के शादी दिसंबर 2013 में पूरे रीति रिवाज से बसना निवासी गौरव सलूजा के साथ की थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन कुछ महीने बाद पति सहित सास ससुर व ननद उसे कम दहेज लानें की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने लगे। सौम्या ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की लेकिन ससुराल वालो नें उसे प्रताड़ित करना बंद नही किया। इसके बाद 8 दिसंबर सन्2023 को गौरव ने बहन के मोबाइल का स्टेटस देखा कि उसने अपने दोनो बच्चो का नाम और माँ पिता को साँरी कहते लिखा आई एम क्विट। इसके बाद गौरव और मायके वाले बसना भागे। वहां जाकर देखा तो बहन की मौत हो गई थी।

Spread the love

Leave a Reply