रश्मि के माता पिता को शुभकामना व बधाई देने वालों का तांता

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज, वार्ड संख्या 14, देवी स्थान निवासी +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय नरकटियागंज के पूर्व प्राचार्य देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं रंजना कुमारी (पदाधिकारी आईसीडीएस) की पुत्री रश्मि सुमन पहले प्रयास में बिहार सचिवालय सेवा के सामान्य प्रशासनिक विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर चयनित होकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। रश्मि सुमन की सफलता से परिवार में प्रसन्नता है। रश्मि सुमन की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी विद्यालय से हुई, मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय नरकटियागंज से 10 वीं व टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज से स्नातकीय शिक्षा प्राप्त किया। उनका चयन वर्ष 2022 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गवलिया में सहायक शिक्षिक पद पर हुआ। परंतु उच्च लक्ष्य की प्रत्याशा में शिक्षिक पद से त्यागपत्र देकर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी में लिप्त हो गई। रश्मि प्रारम्भ से मेधावी रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। रश्मि ने बताया कि परिवार का साथ गुरुजनों का सहयोग और कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र है।

इसी वर्ष रश्मि के अनुज आशीष राज ने बीटेक करने के दौरान चतुर्थ वर्ष में प्रथम प्रयास में गेट परीक्षा 2023 क्वालीफाई कर आई.आई.टी.पटना से एम टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) कर रहे हैं। रश्मि सुमन की सफलता से क्षेत्र की बेटियों में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की लालसा प्रबल हो गई है। रश्मि की सफलता से उनके परिवार व परिजनों को शुभकामना व बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।