Thu. Sep 19th, 2024

 

बेतिया। बिहार सरकार ने राजस्व कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार राज्य के सभी सीओ, राजस्व पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को लैपटॉप से लैस करना प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में शनिवार को मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार ने जिला के कुल-189 सीओ, राजस्व पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को बैग सहित लैपटॉप प्रदान किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को लैपटॉप से लैस करना राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण कदम है। इससे राजस्व कार्यों में गति आयेगी। सभी राजस्व पदाधिकारी निष्ठापूर्वक ससमय अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें। इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार सहित जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनील राय, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply