Mon. Sep 15th, 2025

अंडा गांव के निकुम मुख्य मार्ग पर तादुला नदी पर बने ओवरब्रिज पर फंदा में लटकाकर करीब 30 साल युवक नें फासी लगा ली। मृतक विनायकपुर रहनेवाले ललित पिता कृष्णा पटेल बताया गया है। मृतक ने किन कारणो से खुदकुशी की इसका खुलासा नही हो पाया है। पुलिस नें मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस नें बताया कि मृतक ललित बीते शुक्रवार को सबेरे लगभग 5 बजे अपने घर से घूमने जाने के नाम पर निकला था। इसके बाद नदी में जाकर ब्रिज के निर्माण के लिए उपयोग में लाई जा रही रस्सी के सहारे से आत्महत्या कर ली।

 

Spread the love

Leave a Reply