Mon. Sep 15th, 2025

 

लौरिया : बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत लौरिया थाना क्षेत्र में ऐतिहासिक लौरिया अशोक स्तम्भ के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत 3 घायल हो गए। बताया गया है कि एक बाइक पर सवार चार युवक में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई। तीन युवक को चिकित्सक ने अच्छे चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया, तीनों की स्थिति गंभीर बताई गई है। जिनकी चिकित्सा बेतिया जीएमसीएच में की जा रही है। घटना मंगलवार की देर रात की बताई गई है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। विदित हो कि नगर पंचायत के चंदेश्वर प्रसाद का पुत्र सुबोध कुमार अपने तीन दोस्तों पकड़ी के मनोहर कुमार,रौशन कुमार और गोबिंद कुमार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर मुंबई का टिकट करवाने के लिए गया।

टिकट कटाने के बाद चारों दोस्त उसी बाइक से वापस लौरिया लौटने के क्रम में अशोक स्तंभ परिसर के पास सौ मीटर पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चारों दोस्त सड़क और खेत में लुढ़ककर बिखर गए। इधर एक युवक को सड़क पर मृत अवस्था में गिरा पड़ा देखकर कुछ लोगों ने लौरिया थाना की पुलिस को सूचना दिया। दुर्घटना में मृत युवक सुबोध कुमार (20 वर्ष) बताया गया है। खेतों में बेहोश पड़े युवकों को पुलिस सामुदायिक अस्पताल ले गई, जहां तीनों युवकों की स्थिति गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल भेज दिया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply