रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर बिहटा प्रखण्ड के उप प्रमुख वरुण कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि अजय यादव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने बिहटा प्रखण्ड के पत्रकार अविनाश कुमार तिवारी एवं नेहरू युवा केन्द्र पटना के अंतर्गत प्रखण्ड बिहटा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रमुख वरुण कुमार ने कहा कि यह दिन व्यक्तिगत स्वयंसेवकों, समुदायों और संगठनों को स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास में उनके योगदान को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। बिहटा प्रखण्ड के सभी स्वयंसेवकों/ समाजसेवियों को बधाई एवं शुभकामना दिया। नीरज कुमार ने स्वैच्छिक रूप से अपने क्षेत्र और समुदाय को शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी सेवाएं देने वाले युवाओं के कार्यों को सराहनीय बताया और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि अजय यादव पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।