Sun. Nov 2nd, 2025

जिले के छह विधानसभा की मतगणना के दौरान वैशाली नगर विधानसभा में सब से ज्यादा लीड भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन कर रहे थे। इस विधानसभा के हर राउड़ में रिकेश सेन के बडते थे। दोपहर लगभग 2 बजे रिकेश सेन 13 हजार से ज्यादा मतो से चल रहे थे। इससे यह तय हो गया था की आने वाले राउड में उनकी लीड़ और बढ़ती जायेगी और कार्यक्रर्ताओ का उत्साह इतना बढ़ गया था। कि उन्होने रिकेश सेन को फूल मालाओ से डूबो दिऐ थे। और उनके कार्यक्रताओ नें जबर्दस्त स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply