Sun. Dec 22nd, 2024

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बैरिया प्रखण्ड के बैरिया पंचायत में अपने निजी स्वार्थ को लेकर दबंगों ने रात के अंधेरे में जेसीबी की सहायता से सरकारी राशि से निर्मित सार्वजनिक चबूतरा तोड़ दिया। उपर्युक्त मामला प्रकाश में आया तो वहां के ग्रामीणों ने नौतन विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण प्रसाद से शिकायत किया, ग्रामीणों की शिकायत पर, उन्होंने बताया कि बैरिया पंचायत में राजन श्रीवास्तव के घर के पास वर्ष 2018-19 में चबूतरा का निर्माण कराया गया, उपर्युक्त चबूतरा भाजपा के सदस्य रहे राजन श्रीवास्तव ने ही पूर्व में बनवाया था। उन्होंने रात में जेसीबी की सहायता से चबूतरा को तोड़वा दिया, जिसे ग्रामीणों ने उनकी मोनोपोली बताया है। उनके द्वारा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने चबूतरा के पास सोलर लाइट भी लगाया था। उसे भी क्षतिग्रस्त कर यत्र-तत्र के फेंक दिया गया। इस सम्बंध में विभाग के अभियंता सुनील कुमार व कनीय अभियंता ने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चबूतरा तोड़ा गया है। चबूतरा तोड़े जाने की घटना दबंगता का परिचायक है, सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करना उचित नहीं है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply