Thu. Oct 17th, 2024

बेतिया: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पश्चिम चम्पारण ओवरऑल चैंपियन टीम का जिला वासियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत किया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालिका अंदर 14, 17, 19 प्रतियोगिता 2023 दिनांक 28 से 30 नवंबर 2023 तक  पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन विभिन्न जिला की बालिका खिलाड़ियों के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। अंततोगत्वा आयुवर्ग अंड़र 14 पश्चिम चम्पारण की बालिका एथलीटों (खिलाड़ियों) ने पूरे बिहार प्रदेश के बालिका खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 35 अंकों के साथ ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।तकनीकी पदाधिकारी ने बताया कि मेडल  तालिका के अनुसार 10 गोल्ड तीन सिल्वर व तीन ब्रांच मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि आयुवर्ग अंड़र 14, 17 ,19 तीनों आयुवर्ग  के समेकित मेडल तालिका के अनुसार पश्चिम चम्पारण पूरे बिहार में दूसरे स्थान पर रहा।यहां बताते चलें कि प्रीति कुमारी जो प्रखंड गौनाहा के सिठी ग्राम की बालिका प्रदेश की सबसे तेज धाविका बनी। सबसे अधिक मेडल तीन गोल्ड प्रीति के नाम रहा, जो 100 मीटर दौड़, 200 मी दौड़ तथा चार गुना सौ मीटर रिले रेस में उनकी उपलब्धि रही। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि सभी खिलाड़ी, टीम मैनेजर, टीम कोच ने जब अवध एक्सप्रेस से शनिवार को पूरी टीम बेतिया रेलवे स्टेशन पर उतरी, तब पश्चिम चम्पारण के आम नागरिकों ने खिलाड़ियों, टीम मैनेजर यथा बैरिस्टर कुमार, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार तथा टीम कोच सुमित पांडेय व फकरुद्दीन को गर्मजोशी अर्थात फूल, माला ,मिठाई, चादर से सम्मानित किया।

इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार गढ़वाल अध्यक्ष थारु कल्याण महासंघ- सह- उपाध्यक्ष जिला हैंडबॉल संघ- सह-  पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद पश्चिम चम्पारण, संदीप कुमार सचिव जिला हैंडबॉल-सह- तलवारबाजी संघ पश्चिम चम्पारण, विक्रांत कुमार, मनोज कुमार सिंह, मंजय प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, दीपक वर्मा, मंजूर आलम गणमान्य व्यक्ति अवसर पर उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply