भिलाई घर जाते समय बीते रात सडक हादसे में किशोर की मृत्यु हो गई मामले में पुलिस नें जांच में लिया है। जामुल थाना पुलिस नें बताया कि कुरुद बस्ती के रहनेवाले दीपक ठाकुर लगभग 17 साल रात में अपने दोस्तो के साथ बाइक में सिगरेट लेने गया हुआ था। और घर जाते समय माया मैरीज पैलेस के आस पास बाइक बेकाबू हो गई जिससे मौके पर ही दीपक की मौत हो गई वही उसके दोस्त घायल हो गए है।