Wed. Feb 5th, 2025

अपराध पर अंकुश व रोकथाम के लिए टीओपी, क्षेत्रीय लोगों की शिकायत टीओपी में दर्ज़ होंगे, की जाएगी त्वरित कार्रवाई: जयंत कांत 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में बुधवार को बगहा थाना क्षेत्र का बोझ कम करने के लिए एक पुलिस चौकी की स्थापना खैर पोखरा में की गई है। नई पुलिस चौकी का लोकार्पण पुलिस रेंज चम्पारण के डीआईजी जयंत कांत ने विधिवत उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि चौकी बनने से अपराध की रोकथाम में सहायता मिलेगी। उस क्षेत्र के लोग काफी सुविधापूर्वक अपनी शिकायत चौकी में कर सकेंगे। जिससे उनकी शिकायत का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने कहा कि चौकी स्थापित होने से आस-पास में होने वाली घटनाओं में त्वरित सहायता प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं व लाभप्रद सूचनाओं को पुलिस को देने को बताया। उल्लेखनीय है कि नई चौकी का थानाध्यक्ष (प्रभारी) रामप्रीत गुप्ता बनाये गए हैं। इस अवसर पर बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र, इंस्पेक्टर आनंद सिंह, थानाध्यक्ष अमन कुमार व सभी पुलिस बल मौजूद रही ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply