अंग्रेजी शराब 4462 लीटर बरामद, 500 कार्टून में छुपाकर रखा पाया गया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात पंजाब से बिहार लाये जा रहे शराब की खेप बरामद किया है। पुलिस ने इसकी बरामदगी धनहा-रतवल पुल के पास से एक डीसीएम सहित 4462 लीटर शराब जप्त किया है। पुलिस ने चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शराब की बड़ी खेप पंजाब से बेतिया जाने के क्रम में जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर रात में सभी वाहनों की सघन तलाशी के क्रम में यूपी की तरफ से डीसीएम गाड़ी आई, जिसकी तलाशी ली गई तो डीसीएम से 500 कार्टून में 4462 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, शराब सहित डीसीएम को जप्त कर लिया गया। डीसीएम का ड्राईवर उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ अंतर्गत आसपुर महुली निवासी जाहिद अली व बनजीतपुर गांव निवासी आफताब आलम को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि, शराब को छुपाने के लिए, डीसीएम पर कपड़ा का टुकड़ा रखा व शराब पंजाब से बेतिया ले जाया जा रहा था।