बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में केन्द्र सरकार की जातीय जनगणना, कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी एवं नई शिक्षा नीति के विरोध में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार यादव के अध्यक्षता में संविधान दिवस पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति व नए कार्यक्रमों की जानकारी युवा राजद कार्यकर्ताओं को दी गई है। इस कार्यक्रम में बेरोजगारी, महंगाई, नई शिक्षा नीति के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। केंद्र सरकार की गलत नीतियों से आमजनों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर अमीन अहमद, प्रधान महासचिव इमरान अहमद, प्रधान सचिव तौफीक खान, रणधीर यादव, नासिर आलम, सैफ अली खान, हशिब खान, अमर यादव, रामायण सहनी, रामबाबू यादव, इमरान मजहिरी सहित अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post Views: 125