मकान के अन्दर आलमारी को तोडकर सोना चांदी के जेवरात अनजान आदमी ने पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 457,380 के तहत जुर्म दर्ज किया हैं कोतवाली दुर्ग ने बताया कि लुचकी पारा दुर्ग के रहने वाले सोहेल रजा तिगाला का 3 मंजिल के मकान से जहा पहला तल में दादा द्वितीय पीड़ित के माता पिता और तीसरे तल में भाई अपने परिवार के साथ रहते है।
22 नवम्बर को सबेरे बहन निकहत परवीन ने माता पिता के कमरे में गई जहा छोटे आलमारी खुला देखा। जिसका लाँक तोडकर सोना चाँदी और मंगलसूत्र और सोने के अगूठी और आलमारी में कुल करीब 75 हजार के सामान गायब है।