Sat. Sep 13th, 2025

दुर्ग समाज कल्यण विभाग द्वारा हर साल राज्योत्सव पर दानशीलता सौदर्य एवं अनुकरणीय सहायता प्रान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाता है। चयनित व्यक्ति संस्था को सम्मान के रुप एक लाख रुपए एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। उप संचालक समाज कल्याण विभाग के अनुसार प्रविष्टियां हेतु संजालक समाज कल्याण दुर्ग में आवेदन जमा किया जा सकता है। प्रविष्टियां हुतु संस्था एवं व्यक्ति के लिए कुछ नियम तय है। इसमे छत्तीसगढ़ का निवासी हो एवं उनका पिछला काम उत्कृष्ट हो।

Spread the love

Leave a Reply