Wed. Nov 5th, 2025

भिलाई बीएससी नर्सिग के प्रथम द्वितीय और तृतीय साल की सेमेंस्टर परीक्षाएं 20 से 25 नवंबर तक होगी। कुछ दिन पहले परीक्षा के लिए अलग तारीख निर्धारित की गई थी जिसे बाद में स्थगित कर आयुष विश्वविद्यालय ले नई समय सारणी जारी की है। नर्सिग की परीक्षाए सबेरे दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। पिछले साल ही नर्सिग में सेमेस्टर प्रणाली लागू हुआ है। इसके अनुसार नर्सिग की रिजल्ट वार्षिक परीक्षा प्रणाली की अपेक्षा थोड़ा कमजोर रहा है। प्रदेश 115 काँलेजो में बीएससी नर्सिग पाठ्यक्रम संचालित है। इसमें 8 सरकारी काँलेज है। इस काँलेज में बीएससी की 7026 सीटे है। जिसमें प्रवेश के लिए प्रक्रिया की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply