प़थान मंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा साकार
APNI BAT
जमशेदपुर (पूर्वी सिहभूम) । दीपावली के अवसर पर एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प़भाकर और राज्य प़मुख अनमोल कुमार ने उडीसा के राज्यपाल रघुबर दास से जमशेदपुर स्थित उनके निजी आवास पर औपचारिक मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनायें दी और फर्म द्वारा निर्मित मशरूम उत्पाद और उससे ग़ामीण महिलाओं द्वारा निर्मित मशरूम मरूआ लड्डू, मशरूम मेंथी लड्डू, मशरूम गोंद लड्डू, मशरूम सूप, मशरूम बिस्कुट, मशरूम चाकलेट सौगात मे देते हुए, इस नवनिर्मित उत्पादों का शुभारंभ उडीसा में करने का अनुरोध किया। श्री दास ने इसके लिए कुछ दिनों बाद उडीसा में मुलाकात कर कार्यक्रम तय करने करने की बात कही। उनहोंने यह भी कहा कि मशरूम उत्पादन से लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है, जिससे पधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार किया जा रहा है। उन्होने इसे पधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष रखने की भी बात कही। सनद रहे की एपीपी एग़ीगेट झारखंड राज्य के खूंटी, रांची, जमशेदपुर, चतरा, गुमला, लातेहार, सिमडेगा, जामताड़ा, धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा सहित कई जिलो में मशरूम उत्पादन के माध्यम से लाखों महिलाओं को जीवकोपार्जन के साथ आत्मनिर्भर बना रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों को बाजारीकरण की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।