Tue. Jul 1st, 2025

जिला के टॉप-10 अपराधियों में एक को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया 

बेतिया, पच: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत 06 मई 2023 को कपड़ा व्यवसायी अरविन्द खादी भण्डार बेतिया के स्टाफ संजय पाण्डेय को बेतिया- अरेराज रोड में पकड़िया चौक के पास बाइक से पीछा कर सड़क किनारे पिस्टल से  भयाक्रांत कर  चाकू से वार कर घायल कर दिया गया। इस दौरान लुटेरों ने लगभग 2,50,000/- (ढाई लाख) रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया। जिस सन्दर्भ में नौतन (जगदीशपुर ) थाना कांड संख्या 166 / 2023 दिनांक 07 मई 2023 धारा-394 भादवि परिवर्तित धारा-395/397 भादवि में प्राथमिकी दर्ज की गयी। उपर्युक्त कांड में तकनीकी अनुसंधान एवं नौतन (जगदीशपुर थाना कांड संख्या 196 / 23, दिनांक 18 मई 2023 धारा 399 / 402 / 414 भादवि एवं 25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्तों की स्वीकारोक्ति बयान में नौतन (जगदीशपुर ) थाना कांड संख्या 166 / 23 दिनांक 07 मई 2023 धारा-394 भादवि परिवर्तित धारा 395 / 397 भादवि में अपनी संलिप्तता की बात बतायी गयी। उपर्युक्त कांड 07 अप्राथमिकी अभियुक्त एवं अन्य 03 (तीन) अज्ञात के विरुद्ध सत्य पाया गया है। जिसमें अप्राथमिकी अभियुक्त बिट्टु कुमार आयु करीब 27 वर्ष पिता भरत साह, जगदीशपुर वृतिटोला थाना जगदीशपुर,  नंदलाल कुमार आयु लगभग 25 वर्ष पिता लालबाबू यादव, ग्राम हाट सरैया संतघाट, थाना- बैरिया, बृजेश कुमार उर्फ विकास आयु लगभग 30 वर्ष पिता नकछेद साह, ग्राम भरवा टोला गुरवलिया, थाना मनुआपुल, विकास कुमार आयु लगभग 30 वर्ष पिता स्व सत्यदेव प्रसाद, किला मोहल्ला राज ड्योढी, थाना-नगर, बेतिया एवं नीतेश कुमार, आयु लगभग 22 वर्ष, पिता महादेव राव, ग्राम-लौकरिया, थाना- बैरिया सभी पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया गया है। सूचना के आधार पर जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल एवं उपर्युक्त कांड के फरार अप्राअभि दशरथ कुमार सोनी, आयु लगभग 27 वर्ष, पिता ध्रुव साह, ग्राम परसौनी, थाना-पहाड़पुर, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को मटिअरवा बोर्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त दशरथ कुमार सोनी का अपराधिक इतिहास खंगालने पर मझौलिया थाना कांड संख्या 102 / 2019 दिनांक-19 मार्च 2019 धारा-379 भादवि, मझौलिया थाना कांड संख्या 129 / 2019 दिनांक 26 मार्च 2019 धारा-392 भादवि, मझौलिया थाना कांड संख्या 157 /2019 दिनांक 09 अप्रैल 2019 धारा 413 / 414 / 34 भादवि एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट। मझौलिया थाना कांड संख्या 394 / 2019 दिनांक 21 जुलाई 2019 धारा-392 भादवि। चनपटिया थाना कांड संख्या 291/ 2021 दिनांक 02 जुन 2021 धारा 395 / 412 भादवि, मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 361 / 2021 दिनांक 05 जुन 2021 धारा-399 / 402 / 412 /413 / 414 भादवि एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट। पहाड़पुर थाना कांड सं 66 / 2021 दि० 18 जुन 2021 धारा-394 भादवि। नौतन (जगदीशपुर) थाना कांड संख्या-196 / 2023, दिनांक- 18 मई 2023 धारा-399/402 /414 भादवि एवं 25 ( 1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में संलिप्त बताया गया है।
छापामारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्र जगदीशपुर ओपी, पुनि धनन्जय कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी बेतिया, पुनि निर्भय कु राय, तकनीकी शाखा बेतिया, पुअनि रविकान्त कुमार (अपर थानाध्यक्ष, जगदीशपुर ओपी),पुअनि दयानन्द पासवान जगदीशपुर ओपी, सिपाही 29 कमलेश कुमार तकनीकी शाखा, सिपाही / 364 बब्लु कुमार तकनीकी शाखा, सिपाही 620 विजय कुमार तकनीकी शाखा, सिपाही / 581 राज कुमार तकनीकी शाखा एवं थाना रिजर्व गार्ड सभी जगदीशपुर ओपी शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply