

सेविका सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, इस महंगाई में कम से कम 26 हजार मानदेय देने, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में ग्रेच्युटी का लाभ देने, सेविका को पर्यवेक्षिका सहायिका को सेविका में प्रोन्नति देने मांगों को लेकर बिहार में हड़ताल चल रहा है। 6 नवम्बर से 10 नवम्बर तक पटना में हडताली सेविका सहायिका द्वारा घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन चलाया जायेगा। जिसमें बेतिया से हजारों सेविका सहायिका भाग लेने पटना कुच करेगधरना को एटक के जिला प्रभारी ओम प्रकाश क्रांति, किसान नेता राधामोहन यादव, भाकपा नेता बब्लू दूबे, आशा संघ की नेत्री रंजना, एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के सुनील राम, शिक्षक नेता नवीन राय, सेविका स्नेह लता, गोदावरी देवी, अर्पणा राय, आदि ने संबोधित किया, संचालन जिला संगठन प्रभारी अजय वर्मा ने किया।

Post Views: 197