रुपए और सेलफोन लेकर भाग रहा झपटमार गिरोह का युवक गिरफ्तार
मोबाइल एवं रुपए लेकर भाग रहे झपटमार को बेतिया नगर थाना की पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। बताया जाता है कि दिनांक 3 नवंबर 2023 को बेतिया नगर थाना अंतर्गत किशन होटल के पास एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसकी मोबाइल फोन तथा जेब में रखा 3000 रुपये लेकर एक उचक्का भागने के क्रम में नगर थाना की गस्ती गाड़ी ने पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार युवक के पास से पीड़ित का मोबाइल फोन तथा रुपये बरामद कर लिया गया है। इस सन्दर्भ में बेतिया नगर थाना कांड सं.819 / 23, दिनांक 03/नवम्बर/2023 धारा 420/ 379/ 411 भादवि अंकित कर अभियुक्त। अरुण राम उम्र 35 पिता लखराज राम थाना रामनगर जिला पश्चिम चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है।