बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बेतिया पुलिस अन्तर्गत कंगली थाना के पास सेनुवरिया एसएसबी कैम्प में संतरी ड्यूटी पर तैनात एक जवान के गोली मारकर आत्महत्या करने की खबर मिली है।घटना शुक्रवार की शाम लगभग 6.30 बजे की बताई गई है। बताया गया है कि इंसास राइफल के फायरिंग की आवाज सुनकर एसएसबी कैम्प में घंटो अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सभी जवान व पदाधिकारी राइफल की आवाज सुनकर दौड़ पड़े। बताया गया है कि सशस्त्र सीमा बल 47 वीं बटालियन के संतरी पोस्ट के पास पहुंचे तो देखा कि ड्यूटी पर तैनात जवान रक्तरंजित गिरा पड़ा है। उसे देखा गया तो वह मृत पड़ा है और उसकी राइफल वहीं पड़ा हुआ है। एसएसबी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मृत जवान असम राज्य अंतर्गत सोनीतपुर जिला के तेजपुर थाना के कमारवस्ती निवासी स्वर्गीय रघुनाथ चौधरी का पुत्र राज कुमार चौधरी (29 वर्ष) है। ध्यान पूर्वक देखा गया तो जवान के सिर में गोली लगी पाई गई। घटना की सूचना एसएसबी ने कंगली थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने तुरन्त घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर पुनः एसएसबी को सौंप दिया। थानाध्यक्ष पी.के.समर्थ ने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। मृत जवान की मोबाईल जप्त कर ली गई है।मोबाईल के कॉल डिटेल की पड़ताल की जायेगी। जिससे मौत के कारण का पता चल पाएगा। एसएसबी 47 वीं वाहिनी मुख्यालय रक्सौल के कार्यवाहक कमांडेंट एनेंद्र मणी सिंह ने बताया कि जवान का माता, पिता व भाई कोई नहीं है। उसके परिवार में सिर्फ एक बहन व पत्नी है। उसे एक भी बच्चे भी नहीं है। वह वर्ष-2016 में बहाल हुआ, वर्ष 2021 में उसका विवाह हुआ, लगभग एक वर्ष से वह 47 वीं बटालियन में कार्यरत रहा। मृत जवान पंद्रह दिन की अकास्मिक अवकाश उपरान्त 30 अक्टूबर 2023 को वह सेनुवरिया कैम्प में ड्यूटी पर तैनात हुआ। घटना के लगभग दो घंटा पहले संतरी ड्यूटी में लगा, इस दौरान वह सरकारी इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि जवान के शव को पैतृक गांव के लिए पटना से हवाई जहाज से भेजा जाएगा।