Wed. Feb 5th, 2025

खगड़िया (बिहार)। ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना जेएनकेटी विद्यालय के मैदान में बना स्टेडियम और वहां उपस्थित प्रभारी मंत्री मदन सहनी, एमएलए छत्रपति यादव, पन्ना लाल सिंह पटेल, रामबृक्ष सदा, एमपी चौधरी महबूब अली कैसर, ज़िला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी, डीएम अमित कुमार पाण्डेय, एसपी अमितेश कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी और शिक्षक नियुक्ति पत्र लेने वाले पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी। दरअसल, सूबे के राजधानी मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा राज्य के खगड़िया सहित विभिन्न ज़िलों में भी हजारों हज़ार शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। खगड़िया ज़िले में भी बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। उक्त समारोह का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। नियुक्ति पत्र लेने वाले नव नियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरे पर खुशियां साफ साफ झलक रही थी। कई शिक्षक, शिक्षिकाओं ने मीडिया से कहा आज हम फूले नहीं समा रहे हैं। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और के के पाठक धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में रिज़ल्ट पारदर्शिता के साथ प्रकाशित कर हमें नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया। दूसरी तरफ, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने खगड़िया सहित सूबे के सभी नवनियुक्त शिक्षक और शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा जिस प्रकार से ईमानदारी पूर्वक सरकार ने आपको नियुक्ति पत्र दिया उसी प्रकार ईमानदारी पूर्वक बिहार के छात्र छात्राओं को शिक्षित कर अपना कर्त्तव्य का निर्वाह करेंगे। डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने भी ज़िले के सभी नव नियुक्त शिक्षक और शिक्षिकाओं को अपनी तरफ़ से शुभकामनाएं दी।

 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply