बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवलपुर में अज्ञात बाइक की ठोकर से एक साइकिल सवार प्रौढ़ (अधेड़) की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई गई है। यात्रियों की सूचना पर पहुंची नवलपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। मृत व्यक्ति की बथवड़िया थाना क्षेत्र के चन्द्रहावृता गांव निवासी मोहन राम 60 वर्ष बताया गया है। इस घटना उपरांत मृतक के परिवार में शोक व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहन राम, भतीजा अमित कुमार 12 वर्ष को लेकर साइकिल से लौरिया थाना क्षेत्र के स्थित सम्बंधी गांव गया, वहां से वापसी में में अपने रिश्तेदारी मे गया। वापस घर लौटने के दौरान थाना क्षेत्र के निमुइया गांव जाने वाली मुख्य मार्ग में कटहां नदी से पांच सौ मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवारों ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उसके माथे पर काफी चोट लगी व बाइक सवार वहां से फरार हो गया। मृतक के भतीजा अमित कुमार ने बताया कि विपरीत दिशा से बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर काफी तेज रफ्तार से आ रहे थे। वही सामने से साइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे मृतक के सर पर काफी चोट लगी व खुन निकलने लगा और साइकिल से नीचे गिर कर चोटिल हो गया।मृतक के तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं।वही इधर प्रभारी थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।