दुर्ग विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आचार सहिता लगी हुई है। इस बीच लगातार आचार संहिता उल्लंघन की शिकायते लगातार सामने आ रही है। शुक्रवार को अहिवारा विधानसभा इलाके में उल्लंघन की शिकायत पर गैरेज रोड़ सेक्टर 1 निवासी जहीर खान को नोटिस जारी किया गया।
रिटर्निग अफसर विनय कुमार सोनी ने नोटिस जारी किया। शिकायत मिली थी कि 18 अक्टूबर को भिलाई चरोदा निगम इलाके में सिरसा गेट चौक भिलाई 3 में दोपहर लगभग2 बजे से 4 बजे तक आमसभा के अनुमति दी गई थी। इस प्रोग्राम में निर्धारित समय से अधिक 5 बजे खतम हुआ।