विगत 29 सितम्बर 23 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है आंगनबाड़ी सेविका/सहायिक
बेतिया: आईसीडीएस कर्मी विगत लगभग एक माह से विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आंदोलनरत हैं। संवैधानिक नियमानुसार प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने मंगलवार को बाल्मीकिनगर विधायक को एक ज्ञापन सौंपा है। बगहा अनुमंडल के गंडकपार सहित बगहा दो प्रखंड के सेविकाओ व सहायिकाओं की बैठक पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में संपन्न हुई। इस दौरान सेविका सहायिकाओं ने वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह को पांच सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा। हड़ताली सेविकाओं का कहना है कि सरकार के द्वारा झूठा आश्वासन मिलता रहा। अब तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। जिससे बाध्य होकर संघ के आह्वान पर सेविका सहायिकाओ ने 29 सितंबर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सेविकाओं के ज्ञापन पर वाल्मीकिनगर विधायक ने सेविका सहायिकाओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी मांग उचित है। सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूर से कम मिल रही मानदेय भुगतान है। उन्होंने कहा कि मांग पत्र से संबंधित मुद्दा को विधानसभा सत्र के दौरान सीएम के समक्ष रखा जाएगा। जिससे सेविका सहायिकाओं को उनका अधिकार व वास्तविक पारिश्रमिक के साथ उन्हे न्याय मिल सके। इस दौरान सेविका सहायिका संघ के संरक्षक सत्येंद्र द्विवेदी, अनीता झा, कुमारी संजन, मुन्नी देवी, ममता देवी, सरोज द्विवेदी, बेबी मिश्रा,आराधना कुमारी, पुष्पा भारती, निर्मला देवी, तारा देवी, बिंदु देवी सहित सैकड़ो सेविका सहायिका उपस्थित रही।