Wed. Feb 5th, 2025

दुर्ग नगर निगम द्वारा शुक्रवार को आवारा मवेशी को रोक कर छेक कर पकड़ा रायपुर नाका से लेकर पुलगांव  चौक तक सडक पर धुमते रहे मवेशियो को पकडा गया। लगभग 45 से ज्यादा आवारा मवेशियो को पकडकर गौठान में पहुंचाया गया। शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। शिकायत में शहर के मुख्य मार्गों चौक चौराहो और बाजार इलाके में आवारा मवेशी घूमने की बात सामने आई थी इसकी वजह सें आम नागरिको को आने  जाने  में परेशानी होती हैं कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के आदेश और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर एक बार फिर से अभियान शुरु किया गया है। आयुक्त ने स्वयं फील्ड में आकर अतिक्रमण अधिकारी को निर्देश दिए। तत्काल मवेशियो को  पकड़कर गौठान में भेजा गया।

 

Spread the love

Leave a Reply