Sat. Sep 13th, 2025

राज्यपाल रघुवर दास ने आत्मनिर्भर भारत पत्रिका का लोकार्पण किया 

जमशेदपुर: उड़ीसा के नव नियुक्त राज्यपाल रघुवर दास से उनके एग्रिको स्थित आवास पर रविवार को एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार और राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने शिष्टाचार भेंटकर बधाई और शुभकामना दी। अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने आत्मनिर्भर भारत पत्रिका का लोकार्पण भी किया। पत्रिका का अवलोकन कर राज्यपाल ने एपीपी एग्रीगेट के निदेशक की प्रशंसा भी किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सफलता की पुस्तक पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचनी चाहिए। देश और समाज में जो व्यक्ति दूसरे के सुख दुख में काम आए और महिला और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करे, वैसे लोगों को पीएम मोदी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि एपीपी एग्रीगेट झारखंड में लाखों ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को मशरूम उत्पादन से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है, यह बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने उड़ीसा आने का निमंत्रण दिया। वहां भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मशरूम उत्पादन से जोड़ने की बात कही। एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम सह उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात बहुत ही अच्छा रहा। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर चर्चा हुई है। एपीपी एग्रीगेट ने झारखंड,बिहार में लाखों ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। हमारा प्रयास है कि भारत के सभी राज्यों में यह मिशन चले। एपीपी एग्रीगेट उड़ीसा में मशरूम उत्पादन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम करने जा रहा है। उड़ीसा की सरकार का सहयोग मिला तो वहां पर भी हम लोग बहुत जल्द काम शुरू कर देंगे। प्रभाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का झारखंड के लगभग सभी जिलों में संचालित किया गया है। कई जिला में तो ग्रामीण महिलाएं इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply